NewsAnkur Tyagi
Ankur Tyagi
Advertisement

अंकुर त्यागी पिछले 18 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। बिज़नेस टुडे बाज़ार में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले न्यूज18 UP UK चैनल में इनपुट ए़डिटर के पद पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वे CNBC AWAAZ, ZEE BUSINESS और TV TODAY नेटवर्क में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत यूनीवार्ता के साथ बतौर संवाददाता की थी। दिल्ली स्थित IIMC से जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के अलावा उन्होंने फाइनेंस में MBA डिग्री भी हासिल की हैं। बिज़नेस की ख़बरों के अलावा वो राजनीतिक मुद्दों पर भी काफी गहरी पकड़ रखते हैं।